जेल में नशा मुक्ति कार्यक्रम का आयोजन
X
By - Bhilwara Halchal |27 May 2023 12:06 PM GMT
चित्तौड़गढ़। अन्तर्राष्ट्रीय नशा मुक्ति दिवस 31 मई से पूर्व शनिवार को ब्रह्म कुमारिय परिवार चित्तोड़गढ़ से बहन आशा, भाई सुभाष एवं अन्य सदस्यों के द्वारा जिला जेल चित्तोड़गढ़ पर नशा मुक्त करने बाबत संक्षिप्त कार्यक्रम का आयोजन किया जिसमें बंदियों को नशे से दूर रहने नशा नहीं करने तथा नशे के कारण होने वाली बीमारी एवं संक्रमण के बारे में विस्तार से समझाया व प्रतिज्ञा दिलाई।
कार्यवाहक जेल अधीक्षक रमाकांत शर्मा ने कहा कि जिस चीज़ को हम अधिक समय तक मूंह में नहीं रख सकते, जिसे हम खा नहीं सकते जिसको हम माँ पिता बच्चों के साथ नहीं खा/ खिला सकते हैं तो हम एसी चीज को क्यों खाये खिलाए। कार्यक्रम में जेलर विकास बगोरिया अशोक पारीक जेल स्टाफ ने भी भाग लिया। बंदियों ने संकल्प लिया है कि वे अपने जीवन में लागू करने का प्रयास करेंगे।
Next Story