दवा व्यापारियों एक जनवरी से शुरू करेंगे आंदोलन

दवा व्यापारियों  एक जनवरी से शुरू करेंगे आंदोलन
X

देश भर में दवा बिक्री पर बारीकी से नजर रखने वाली संस्था ऑल इंडिया ऑर्गनाइजेशन ऑफ केमिस्ट्स एंड ड्रगिस्ट्स (एआईओसीडी) AIOCD मेडिकल हब के रूप में विकसित हो रहे इंदौर में अपनी 21वी त्रैवार्षिक सभा का आयोजन किया। ब्रिलियंट कन्वेंशन सेंटर इंदौर में दो दिन चलने वाली इस आम सभा की शुरुआत शनिवार 16 दिसंबर 2023 को हुई। आम सभा की थीम ‘सक्षम केमिस्ट स्वस्थ भारत’ है एआईओसीडी के अध्यक्ष जगन्नाथ शिंदे ने कहा, आयुर्वेदिक दवाइयों के नाम पर खुले में बिना नियमों के बिक रही एलोपैथिक दवा, ऑनलाइन बिक रही दवाओं पर हम कई बार अपना विरोध दर्ज करा चुके हैं लेकिन सरकार इस पर ध्यान नहीं देती। नेशनल फार्मेसी कमीशन राज्य से संबंध रखने वाली फार्मेसी पेशेवरों के ऑटोनॉमस / डेमोक्रेटिक संस्था स्टेट फार्मेसी काउंसिल को खत्म किया जाएगा। इसमें कम्युनिटी फार्मासिस्टों की बड़ी संख्या को ध्यान में नहीं रखा गया है। हमारी कार्यकारिणी की बैठक में सर्व सम्मति से ये फैसला लिया गया है कि 1 जनवरी 2024 को इस दमनकारी नीति के खिलाफ देशव्यापी हल्ला बोल आंदोलन किया जाएगा। इस बार यह विरोध सभी स्टेट कैपिटल में होगा जहां देश भर के केमिस्ट एक घंटे के लिए घंटा बजाकर अपना विरोध दर्ज कराएंगे। अगर इसके बाद भी सुनवाई नहीं की गई तो जिला स्तरीय और तहसील स्तरीय पर इस आंदोलन को जन जन तक पहुंचाने के लिए तैयार हैं। एआईओसीडी के जनरल सेक्रेट्री राजीव सिंघल ने कहा कि सरकार हमारी वर्तमान मांग को भी समझेगी यही उम्मीद है।  

टी. सुधाकर द्वारा चुनाव अधिकारियों द्वारा संस्था के निर्वाचन के परिणाम की घोषणा की गई एवं पिछले साल की कार्यकारिणी का एक बार फिर ध्वनि मत के माध्यम से चुनाव किया गया है। देश भर के 12 लाख 40 हजार केमिस्ट की आशाएं हम पर टिकी हुई है, हम अपने कर्तव्यों का जिम्मेदारी से पालन करेंगे।

 

Next Story