शराबी कार चालक ने मचाया उत्पात 3 दुपहिया वाहन क्षतिग्रस्त दो घायल

X
By - Bhilwara Halchal |19 Sept 2022 6:48 PM
भीलवाड़ा हलचल प्रताप नगर थाना अंतर्गत पन्नाधाय सर्किल आजाद नगर में सोमवार सॉन्ग शराबी कार चालक ने तेज रफ्तार कार चलाकर 3 दुपहिया वाहन चालकों को चपेट में ले लिया वहीं चौराहे पर कहीं लोग इस कार से बचने के चक्कर में हड़बड़ी में भाग छूटे कार की टक्कर से दो लोग घायल भी हुए हैं बाद में लोगों ने कार चालक को पकड़ कर उसकी अच्छी खासी धुनाई कर दी और प्रताप नगर थाना पुलिस को सौंप दिया
Next Story