चार गलतियों से बिगड़ जाती है कार की सेहत, लंबी उम्र के लिए करें क्या काम, जानें डिटेल
भारत में बड़ी संख्या में कारों का उपयोग किया जाता है। अक्सर पहली बार कार खरीदने वालों के साथ ही कुछ अनुभवी लोग भी लापरवाही बरतने लगते हैं। जिससे कार की सेहत खराब होने लगती है। हम इस खबर में आपको ऐसे चार कारणों की जानकारी दे रहे हैं, जिनसे बचकर कार की उम्र को बढ़ाया जा सकता है।
हवा का रखें ध्यान
कार को चलाने में टायरों का काफी ज्यादा महत्वपूर्ण काम होता है। सड़क पर चलते हुए कार और सड़क के बीच संपर्क का काम टायर ही करते हैं। साथ ही सफर के दौरान पूरी कार का भार भी टायरों पर होता है। ऐसे में अगर टायर में हवा कम हो तो इससे ईंधन की खपत तो बढ़ती ही है साथ ही टायर की उम्र भी कम हो जाती है। इसलिए कोशिश करें कि टायरों में हमेशा सही प्रैशर में हवा भरी हो।
गलत गियर में ना चलाएं कार
कार को गलत गियर में चलाने से जहां कार बंद होने का खतरा बढ़ता है वहीं इससे इंजन पर भी अतिरिक्त दबाव आता है। इंजन पर अतिरिक्त दबाव आने के कारण इंजन के अंदरूनी पार्ट्स जल्दी घिसते हैं और इससे इंजन की उम्र कम होने के साथ ही गियरबॉक्स में भी खराबी आने का खतरा बढ़ जाता है। वहीं सही गियर में कार चलाते हुए बेहतर एवरेज के साथ कार की उम्र बढ़ाई जा सकती है।
खराब सड़क पर ना चलाएं
कार को लंबे समय तक अगर खराब सड़क पर चलाया जाता है, तो कार को इससे ज्यादा नुकसान होता है। खराब सड़क पर कार चलाने के कारण कार के सस्पेंशन को नुकसान पहुंचता है और यह समय से पहले ही खराब हो जाता है।
एसी का रखें ध्यान
कार में सफर के दौरान एसी का सबसे ज्यादा उपयोग किया जाता है। देश के कई राज्यों में 12 महीने तो कई राज्यों में आठ से 10 महीनों तक एसी का उपयोग होता है। ऐसे में इसके साथ लापरवाही बरतने से आपको समय और खर्चा दोनों करने पड़ते हैं। कार के एसी के एयर फिल्टर खराब हो जाए तो कूलिंग कम हो जाती है।