अनदेखी के चलते अस्पताल में गंदगी, मरीज ही नहीं कर्मचारी भी परेशान

भीलवाड़ा (सम्पत माली) । महात्मा गांधी अस्पताल और टीबी अस्पताल में अनदेखी के चलते गंदगी फैल रही है जिससे मरीज, उनके परिजन और अस्पताल के कर्मचारी भी परेशान है।
महात्मा गांधी अस्पताल परिसर स्थित टीबी अस्पताल में नया वार्ड तो बना दिया और मरीज भी शिफ्ट कर दिए गये लेकिन इस वार्ड के लिए बनाया गया शेफ्टी टैंक खुला है और उससे गंदा पानी ही नहीं बल्कि गंदगी भी बाहर ऊबक रही है जो बीच रास्ते है। ऐसे में टीबी वार्ड से एमजीएच की ओर आने वाले मरीजों और कर्मचारियों को गंदगी से होकर आना पड़ता है।
दूसरी ओर महात्मा गांधी अस्पताल परिसर स्थित केन्टीन के निकट भी ऐसे ही हालात है। पिछले एक पखवाड़े से नाली चॉक पड़ी है और गन्दा पानी आस पास में फैल रहा है जबकि पास में ही चिकित्सक का आवास भी है। यही नहीं सड़क पर भी यह पानी पहुंच रहा है जिससे केन्टीन में आने वाले लोगों को परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। सालाना 40 लाख से अधिक की राशि अस्पताल को केन्टीन से मिल रही है लेकिन वहां सुविधा के नाम पर कुछ भी नहीं है। पर्स टूटी पड़ी है। केन्टीन के लिए बने शौचालय और बाथरूम पर किसी और का कब्जा है। केन्टीन में कार्यरत कर्मचारी व वहां आने वाले लोगों को यह सुविधा नहीं मिल पा रही है। केन्टीन में पानी, बिजली की सुविधा भी ठीक नहीं है। लम्बे समय से ठेकेदार द्वारा अस्पताल प्रशासन से मांग करने के बावजूद कोई ध्यान नहीं दिया जा रहा है। यही नहीं केन्टीन पर दरवाजा तक नहीं है।