सहकारिता मंत्री आंजना के प्रयासों से चिरंजीवी योजना के अंतर्गत निम्बाहेड़ा निवासी अजीज भाई कुरैशी कों मिली 5 लाख रूपये की आर्थिक सहायता राशि
निम्बाहेड़ा राजस्थान की महत्वपूर्ण फ्लैगशिप योजनाओं के अंतर्गत चिरंजीवी स्वास्थ्य बीमा योजना चिरंजीवी परिवारों के लिए वरदान साबित हो रही है, जिसके अंतर्गत 10 लाख तक का स्वास्थ्य बीमा में इलाज एवं 5 लाख दुर्घटना बीमा का लाभ चिरंजीवी पात्र परिवारों को हाथों हाथ मिल रहा है। मुख्यमंत्री बजट 2023-24 में चिरंजीवी स्वास्थ्य बीमा योजना अंतर्गत क्लेम की राशि कों बढ़ाते हुए 25 लाख तक का स्वास्थ्य बीमा में इलाज एवं 10 लाख दुर्घटना बीमा राशि बिमित परिवार आर्थिक सहायता के रूप में प्राप्त होंगी।
इस कड़ी में निम्बाहेड़ा निवासी अजीज भाई कुरैशी ने चिरंजीवी स्वास्थ्य बीमा योजना अंतर्गत बीमा करवा रखा था परन्तु बिमित परिवार द्वारा क्लेम का समयावधी में आवेदन नहीं करवाया था जिससे क्लेम बिमित परिवार कों नहीं मिल पा रहा था। लाभार्थी अजीज भाई कुरैशी ने पैच एरिया स्थित कांग्रेस कार्यालय पर पहुंचकर राजस्थान सरकार के सहकारिता मंत्री उदयलाल आंजना से चिरंजीवी स्वास्थ्य बीमा योजना अंतर्गत लाभ दिलाने के संबध में निवेदन किया जिसपर सहकारिता मंत्री आँजना ने माननीय मुख्यमंत्री अशोक गहलोत एवं जिला कलेक्टर कों चिरंजीवी योजना अंतर्गत लाभ दिलाने के लिए पत्र प्रेषित किया। मंत्री आँजना के प्रयासो से राजस्थान सरकार के यशस्वी मुख्यमंत्री अशोक गहलोत की सरकार ने सहानुभूति विचार कर लाभार्थी अजीज कुरैशी कों 5 लाख रूपये का आर्थिक सम्बल दिलवाया । इस क्रम में शनिवार कों अजीज
भाई कुरैशी ने पैच एरिया स्थित विधायक कार्यालय पहुंचकर राजस्थान सरकार के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत एवं सहकारिता मंत्री उदयलाल आँजना का आत्मीय आभार एवं धन्यवाद ज्ञापित किया।