मानूसन की बेरूखी से खरीफ की खड़ी फसल चौपट

मानूसन की बेरूखी से खरीफ की खड़ी फसल चौपट
X


चित्तौड़गढ़। जिले में मानसून की बेरुखी के चलते सूखकर नष्ट हो रही फसले किसानो की बिगड़ती आर्थिक स्थिति को दर्शा रही है। इस वर्ष बारिश नहीं होने के कारण खेतों मंे खड़ी खरीफ की फसल अब लगभग नष्ट होने के कगार पर है, ऐसे मंे किसानांे को अभी से रबी की फसल की भी चिंता सताने लगी है। बरसात के मौसम में इस वर्ष किसानों ने शुरुआत में ही खेतों में बीज डालकर अच्छी फसल की उम्मीद में परिवार सहित खेतों में काम करना शुरू कर दिया था लेकिन मानसून के आरंभ में हुई मामूली बरसात के बाद पिछले करीब दो माह से इंद्रदेव की बेरूखी के कारण पानी नहीं बरसने से फसले लगभग पूरी तरह नष्ट हो चुकी है। कई क्षेत्रों में किसान अब भी इंद्र देवता को मनाने के लिए विभिन्न धार्मिक जतन कर रहे है। खरीफ की फसल कम बरसात के चलते बिगड़ चुकी है वहीं आगामी फसल भी पानी की कमी के चलते नहीं हो सकेगी। किसान इस वर्ष अपने परिवार के भरण पोषण को लेकर चिंतित है इसके अलावा किसानों को इस वर्ष खाद बीज के रूप में खर्च किया धन भी चुकाने की चिंता सता रही। 
 

Next Story