लाम्बियाकला में लम्पी वाइरस के प्रकोप के चलते नहीं लगेगा मेला

X
By - Bhilwara Halchal |13 Sept 2022 11:50 AM
बनेड़ा (सीपी शर्मा) पंचायत समिति क्षेत्र के लाम्बियाकला में आयोजित होने वाला भेरु जी के स्थान पर लगने वाला पशु मेला इस बार लम्पी वाइरस के प्रकोप के चलते आयोजित नहीं होगा ।
सरपंच विष्णु कंवर पारीक व ग्राम विकास अधिकारी अंकित ने बताया कि प्रदेश में इस वर्ष गोवंश (पशुओं) में तेजी से फैल रहे लंपी वाइरस डीजीज संक्रमण के बढ़ते खतरे को देखते हुए सितंबर माह में लाम्बियाकला बाहले के भेरूनाथ मंदिर क्षेत्र में आयोजित होने वाला पशु मेला राज्य सरकार के निर्देश पर इस बार आयोजित नहीं होगा ।
Next Story