सीवरेज के घटिया निर्माण से शहर की सड़के बन रही हादसों का पर्याय
चित्तौड़गढ़। शहर में पिछले कई वर्षो से चल रहा सीवरेज कार्य आम जनता के लिये परेशानी का सबब बनने के साथ ही जान के लिये खतरा बना हुआ है। सीवरेज कार्य में शुरूआत से ही गड़बड़ जाले के कारण करोड़ों रूपया इस कार्य पर व्यय होने के बावजूद अब तक कार्य चल रहा है, जिसके के चलते शहर में अब भी कई जगह सीवरेज के गड्डे बनाकर घरों से जोड़ने का कार्य धीमी गति से किया जा रहा है। इधर जिन क्षेत्रो मे सीवरेज का कार्य पूर्ण करने के बाद उस पर सड़क बनाने का कार्य तो कर दिया गया, लेकिन सड़के नीचे से पोली होने के कारण बड़े वाहन आये दिन धसने से जगह-जगह सड़कों पर बड़े-बड़े गड्ढे स्थापित हो गये, जिनसे बड़ी दुर्घटनाओं के साथ ही जनहानि का लगातार अंदेशा बना रहता है। शहर के अप्सरा चौराहा, गंभीरी नदी से पूर्व संतोषी माता मंदिर के सामने, गांधी नगर से नगर विकास न्यास कार्यालय के बीच मार्ग में, अभिमन्यु पार्क से बूंदी जाने वाले मार्ग जैसे अन्य कई क्षेत्रों में सड़क नीचे से पोली होने के कारण भारी वाहन गुजरने से धंसने लगी है, ऐसे मंे रात्रि में वाहन धारियों का ध्यान भटकने पर बड़ा हादसा घटित हो सकता है, लेकिन उच्चाधिकारियों व जनप्रतिनिधियों के दिनभर इन मार्गो से गुजरने के दौरान नजर अंदाज कर देने से ठेकेदार इन गड्डो को भरने मंे फिर से लीपापोती कर जनता के साथ खिलवाड़ करने में लगे हुए है।