डम्पर ने डिवाइडर तोड़ ऑटो से टकराया 2 बच्चों समेत चार लोगों की मौत

डम्पर ने डिवाइडर तोड़ ऑटो से टकराया 2 बच्चों समेत चार लोगों की मौत
X

देवास, । मध्य प्रदेश के देवास में भीषण सड़क हादसा हुआ है। तेज रफ्तार एक डंपर ने ऑटो को टक्कर मार दी है। इस हादसे में चार लोगों की मौत हो गई है। मृतकों में दो बच्चे भी शामिल हैं। इसके अलावा हादसे में दो लोग घायल भी बताए जा रहे हैं। घायलों की हालत गंभीर है।

जानकारी के मुताबिक, ये हादसा शहर के बायपास पर जेल चौराहे के पास हुआ है। तड़के चार बजे करीब तेज रफ्तार डंपर डिवाइडर तोड़ता हुआ सड़क के दूसरी ओर पहुंच गया। बेकाबू डंपर ने दूसरी तरफ से आ रहे एक ऑटो को जोरदार टक्कर मार दी।

टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि इसमें चार लोगों की मौत हो गई। मृतकों में दो और तीन साल के दो बच्चे भी हैं। इसके अलावा एक महिला और पुरुष की मौत की भी पुष्टि हुई है। मृतकों का नाम रानी, डंपर में बैठा शख्स धर्मेंद्र और दो वर्षीय ऋतिक और तीन वर्षीय अंशू शामिल है। रानी का पति सूरज और ऑटो चालक बबलू गंभीर रूप से घायल हुए हैं।

Next Story