डंपर ने ऑटो को मारी टक्कर, पांच की मौत व तीन घायल, मचा हड़कंप

डंपर ने ऑटो को मारी टक्कर, पांच की मौत व तीन घायल, मचा हड़कंप
X

 चित्रकूट। झांसी-मीरजापुर हाईवे परमं गलवार की सुबह साढ़े पांच बजे   कर्वी कोतवाली क्षेत्र के अमानपुर गांव में   ओवरटेक कर रहे आटो को सामने से आ रहे तेज रफ्तार डंपर ने टक्कर मार दी। आटो सवार तीन यात्रियों की मौके पर मौत हो गई। जबकि दो ने इलाज के दौरान दम तोड़ दिया। घटना में कुल पांच की मौत हो गई है। तीन घायलों का इलाज चल रहा है। अभी किसी की पहचान नहीं हो सकी है। हादसे के बाद चालक डंपर छोड़कर भाग गया है।‌ बताते हैं कि चित्रकूट धाम कर्वी रेलवे स्टेशन से यात्रियों को लेकर आटो रामघाट जा रहा था, जिसमें नौ लोग सवार थे।‌ आटो अमानपुर पहुंचा तो आगे जा रहे वाहन को ओवरटेक करना चाहा। तभी भरतकूप की ओर से आ रहे डंपर की चपेट में आ गया। ‌

Next Story