बारिश के दौरान बाड़े में गिरी बिजली, पशु झुलसे, लगी आग, मची अफरा तफरी

बारिश के दौरान बाड़े में गिरी बिजली, पशु झुलसे, लगी आग, मची अफरा तफरी
X

बागोर वृद्धि चंद जीनगर। शनिवार देर शाम अचानक मौसम में आए बदलाव के बाद बारिश के साथ आकाशीय बिजली गिरने से एक बाड़े में बंधे पशु झुलस गए ।वही आग लगने से चारा जलकर राख हो गया इस घटना से ग्रामीणों में अपरा तफरी मच गई।
जानकारी के अनुसार बागोर से 4 किलोमीटर दूर माडल रोड पर भावलास का खेड़ा में उदयराम पारीक के बाडे में बारिश के साथ आकाशीय बिजली गिरने से बाडे में आग लग गई। इसके चलते बाड़े में बधें पशुओं को चपेट में ले लिया । साथ ही वहां रखें चारे में भी आग लग गई ।इस घटना से गांव में दहशत का माहौल व्याप्त हो गया। अपरा तफरी के बीच पुलिस को सूचना दी गई। सूचना पर बागोर पुलिस मौके पर पहुंची । फिलहाल आग पर काबू पाने के प्रयास किया जा रहे हैं।

Next Story