DDLJ की शूटिंग के दौरान शाहरुख ने की थी हिमानी शिवपुरी की मदद, किसी को नहीं लग पाई थी भनक
बॉलीवुड के बादशाह शाहरुख खान अपना जन्मदिन मना रहे हैं। इस खास मौके पर तमाम फिल्मी हस्तियां उन्हें बधाई दे रही हैं। इस कड़ी में एक्ट्रेस हिमानी शिवपुरी ने भी किंग खान को बर्थडे विश किया है। साथ ही उन्होंने फिल्म 'दिल वाले दुल्हनिया ले जाएंगे' के एक सीन की भी यादें ताजा कर दी हैं। बता दें कि हिमानी शिवपुरी ने फिल्म 'डीडीएलजे' में शाहरुख के साथ स्क्रीन साझा की थी। यह फिल्म आज भी लोगों की फेवरेट फिल्मों की लिस्ट में शुमार है। फिल्म के डायलॉग और गाने आज भी उतने ही पसंद किए जाते हैं।
अपनी शूटिंग छोड़ शाहरुख ने की थी मदद!
बता दें कि फिल्म 'डीडीएलजे' में हिमानी शिवपुरी ने कम्मो कौर का रोल निभाया था। हाल ही में शाहरुख खान के जन्मदिन के मौके पर उन्होंने एक सीन को याद किया है, जिसमें शाहरुख खान ने उनकी काफी मदद की थी। उन्होंने बताया कि फिल्म के लिए दोनों ही अपने-अपने सीन की शूटिंग कर रहे थे। लेकिन, शाहरुख ने अपने सीन की शूटिंग के बीच में वक्त निकालकर परफेक्ट शॉट दिलाने में हिमानी शिवपुरी की मदद की।
छिपकर किया था यह काम
फिल्म के उस सीन में अभिनेत्री हिमानी का लुक बेहतर बनाने के लिए शाहरुख खान ने उन्हें कई आइडिया दिए। यहां तक कि उन्होंने हिमानी शिवपुरी को यह भी बताया कि कौन-सी साड़ी उन पर अच्छी लगेगी। आखिर में शाहरुख खान की मदद के बाद तैयार हुआ यह सीन इतना जबरदस्त रहा कि आज भी लोग इसे याद करते हैं। दिलचस्प बात यह है कि जब शाहरुख खान शूटिंग के दौरान हिमानी शिवपुरी की मदद कर रहे थे तो बाकी कास्ट एंड क्रू को इसकी भनक भी नहीं लगने दी।
कपल्स को दी नई मिसाल
बता दें कि 'दिलवाले दुल्हनिया ले जाएंगे' वर्ष 1995 में रिलीज हुई थी। आदित्य चोपड़ा के निर्देशन में बनी इस फिल्म में शाहरुख खान के साथ काजोल ने लीड रोल प्ले किया था। सिमरन और राज की जोड़ी ने कपल्स के लिए नई मिसाल पेश की। फिल्म के डायलॉग भी जबरदस्त रहे। फिल्म में दिवंगत अभिनेता अमरीश पुरी काजोल के पिता के रोल में नजर आए।