आचार संहिता लगने पर दशहरा मेला खटाई मंे
चित्तौड़गढ़। नगर परिषद की आयोजित मण्डल बैठक मे सभापति संदीप शर्मा की अध्यक्षता में दशहरा मेला के भव्य आयोजन सहित नवनिर्मित ब्रिज का नामकरण एवं शहर के प्रमुख चौराहो एवं उद्यानो के नामकरण के निर्णय पारित किये गये। आयुक्त रविन्द्रसिंह यादव ने बताया कि बुधवार को सभापति शर्मा की अध्यक्षता मे आयोजित मण्डल बैठक मे सर्वप्रथम दशहरा मेला के भव्य आयोजन व दीपावली पर शहर मंे विद्युत सज्जा पर के लिए सभी सदस्यो से विचार विमर्श किया गया हालांकि मेले के आयोजन हेतु जिला कलक्टर के निर्णय के उपरान्त ही मेले का आयोजन किया जावेगा। इसके साथ ही सभापति संदीप शर्मा ने शहर के विभिन्न समाजों के लिये रियायती दर पर भूमि आवंटन का प्रस्ताव मण्डल के समक्ष रख पारित किया गया। नगर परिषद मे वर्तमान मे स्ट्रीट लाईटो के रखरखाव का कार्य राज्य सरकार के निर्णय अनुसार ईएसएसएल कम्पनी द्वारा किया जा रहा है, जिसकी समयावधि 30 सितम्बर को समाप्त हो रही है, इसके पश्चात शहर की स्ट्रीट लाईट के रखरखाव, मरम्मत कार्य नगर परिषद स्तर पर किया जावेगा, जिसमे लिए मण्डल की बैठक मे 31 मार्च 2025 तक की अवधि के लिए 91 लाख रू. की प्रशासनिक एवं वित्तीय स्वीकृति का प्रस्ताव पारित किया। पिछले 7 वर्षो से शहर निवासियो को स्ट्रीट लाईट की शिकायतो का निवारण समय पर नही हो पा रहा था, वह अब समय पर होगा तथा अब आमजन को स्ट्रीट लाईट संबंधित किसी भी समस्या का सामना नही करना पडेगा।