हरियाली अमावस्या पर पर्यटन एवं धार्मिक स्थलों पर कानून व्यवस्था एवं सुरक्षा व्यवस्था बनाए रखने हेतु ड्यूटी मजिस्ट्रेट नियुक्त
चित्तौड़गढ़, । जिले में 17 जुलाई को हरियाली अमावस्या पर्व पर चित्तौड़गढ़ दुर्ग एवं श्री सांवलियाजी मण्डफिया में प्रतिवर्ष की भांति मेले का आयोजन होगा।
उक्त पर्व पर विभिन्न धार्मिक/पर्यटन स्थलों पर लोगों का आना-जाना एवं भीड़ रहने की संभावना के मध्यनजर कानून व्यवस्था एवं सुरक्षा व्यवस्था बनाए रखने हेतु जिला मजिस्ट्रेट अरविंद कुमार पोसवाल ने एक आदेश जारी कर जिले के समस्त उपखण्ड मजिस्ट्रेट को उनके कार्य क्षेत्र में ड्यूटी मजिस्ट्रेट तथा संबंधित तहसीलदार एवं कार्यपालक मजिस्ट्रेट को सहायक ड्यूटी मजिस्ट्रेट नियुक्त किया है।
पर्यटन एवं धार्मिक स्थलों हेतु ड्यूटी मजिस्ट्रेट नियुक्त
आदेशानुसार उपखंड मजिस्ट्रेट चित्तौड़गढ़ को चित्तौड़गढ़ दुर्ग के लिए, उपखंड मजिस्ट्रेट भदेसर को श्री सांवलिया जी मंडफिया के लिए, तहसीलदार एवं कार्यपालक मजिस्ट्रेट बस्सी को निलिया महादेव के लिए, उपखंड मजिस्ट्रेट राशमी को मातृकुंडिया के लिए तथा उपखंड मजिस्ट्रेट बेगू को मेनाल के लिए ड्यूटी मजिस्ट्रेट नियुक्त किया है।
समस्त उपखण्ड मजिस्ट्रेट तथा तहसीलदार एवं कार्यपालक मजिस्ट्रेट को निर्देशित किया जाता है कि उक्त पर्व पर आपके क्षेत्र में कानून एवं व्यवस्था तथा धार्मिक एवं पर्यटन स्थलों पर सुरक्षा व्यवस्था बनाए रखने हेतु क्षेत्र के पुलिस अधिकारियों से सामंजस्य स्थापित कर सभी आवश्यक व्यवस्थाएं किया जाना सुनिश्चित करें। वे स्वयं मुख्यालय पर उपस्थित रहे एवं बिना अनुमति के मुख्यालय नहीं छोड़े। साथ ही क्षेत्र में पदस्थापित भू.अ.नि., पटवारी, ग्राम विकास अधिकारियों को मुख्यालय पर उपस्थित रहने हेतु पाबन्द करें।
किसी भी प्रकार की संभावित अप्रिय घटना को तत्काल नियंत्रित करने हेतु समुचित कार्यवाही एवं सार्थक प्रयास करते हुए सूचना पुलिस कन्ट्रोल रूम एवं अति. जिला कलक्टर (प्रशासन), चित्तौड़गढ़ को दी जायें।
इस दौरान नियुक्त समस्त पुलिस अधिकारियों को निर्देशित किया है कि उक्तानुसार नियुक्त ड्यूटी मजिस्ट्रेट से सामंजस्य स्थापित कर कानून एवं शांति व्यवस्था बनाए रखा जाना सुनिश्चित करेंगे।
अति. जिला कलक्टर (प्रशासन), चित्तौड़गढ़ को प्रभारी नियुक्त किया है कि वे इस दौरान सतत् निगरानी रखते हुए संबंधित अधिकारियों से समन्वय एवं सामन्जस्य स्थापित करते हुए कानून एवं शान्ति व्यवस्था बनाए रखेगें तथा किसी भी प्रकार की घटना एवं जानकारी की सूचना तत्काल जिला मजिस्ट्रेट को देंगे।