वीसी के माध्यम से ई-फाइल प्रशिक्षण

X
By - Bhilwara Halchal |1 March 2024 10:12 AM
चित्तौड़गढ़ । सूचना प्रौद्योगिकी और संचार विभाग के अतिरिक्त निदेशक राजेन्द्र सिंघल के द्वारा जिला एवं ब्लॉक के समस्त सरकारी कार्यालयों के अधिकारीयों/कर्मचारीयों को विडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से राज-काज में इलेक्ट्रॉनिक फाइल को केसे संचालित करने, ई/फाइल का मूवमेंट, अपडेट और राजकीय कार्यालयों में फाइलों का समयबंध निस्तारण केसे किया जाना है एवं अन्य संबंधीत ट्रेनिंग करवाई है।
सिंघल ने वीसी के माध्यम से जिले के सभी अधिकारियों/कर्मचारियों को बताया है कि ई-फाइल राजकाज परियोजना में वेब आधारित मॉडल है। ई-फाइल का उद्देश्य संगठनों/राज्य सरकार के विभागों की फाइलों को पेपरलेस क्रियान्वयन की सुविधा प्रदान करता है। इस मॉडल के उपयोग से कार्मिक/अधिकारी ऑनलाइन ही फाइलों का निस्तारण कर सकते है। उन्होंने राजकाज यूजर सिस्टम से किसी विषय एवं विभाग से संबंधित पत्रावली को ऑनलाईन प्रोसेस करने हेतु प्रशिक्षण दिया।
Next Story