ई-मित्र धारक भी करेंगे स्वीप गतिविधियों में भागीदारी

ई-मित्र धारक भी करेंगे स्वीप गतिविधियों में भागीदारी
X

चित्तौड़गढ़। जिले के ई-मित्र कियोस्क धारक भी स्वीप गतिविधियों में भागीदारी कर विधानसभा चुनाव में मतदान करने हेतु आम जन को प्रेरित करेंगे। सूचना प्रौद्यौगिकी और संचार विभाग के उपनिदेशक प्रवीण जैन ने सेवा प्रदाता कम्पनी मेवाड़ एजुकेशन सोसायटी के माध्यम से मतदान जागरुकता के पोस्टर ''म्हारो केणों - वोट देना'' एवं ''लोकतंत्र की सशक्त तस्वीर, उंगली पर नीली लकिर'' का विमोचन करते हुए कहा कि जिले भर के लगभग 2000 ई-मित्र कियोस्क धारक भी विधानसभा चुनाव 2023 में मतदान करने हेतु आम जन को प्रेरित करे। उन्होंने उपस्थित ई-मित्र कियोस्क धारकों को मतदान करने की शपथ दिलाई एवं सी विजील एप एवं वोटर हेल्प लाईन एप मोबाईल में डाउनलोड करवाया। इस अवसर पर कम्पनी के प्रतिनिधी टिपु, रसद विभाग के सूचना अधिकारी विकास उमातिया, एवं विभिन्न ई-मित्र कियोस्क धारक उपस्थित रहे।

Next Story