ई-मित्र संचालकों की बैठक संपन्न

ई-मित्र संचालकों की बैठक संपन्न
X

मेंघरास  BHN. बनेड़ा ब्लॉक ई-मित्र संचालक संघ की मीटिंग रायला चौथ माता जी के मंदिर में सम्पन्न हुई। जिसमे सभी ई-मित्र संचालकों ने सभी की सहमति से बनेड़ा ब्लॉक की कार्यकारिणी गठित की गई। जिसमें अध्यक्ष महेंद्र खटीक निवासी बरण उपाध्यक्ष सांवरमल तेली निवासी रायला कोषाध्यक्ष बालकिशन शर्मा निवासी बैरा सचिव राधेश्याम गुर्जर निवासी राक्षी को कार्यकारिणी द्वारा नियुक्त किया गया। आगामी दिवस में ब्लॉक स्तर एवम् जिला स्तर पर माननीय मुख्यमंत्री को हमारी मांगों से अवगत करवाने हेतु ज्ञापन देने के सम्बंध में चर्चा की गई। इस दौरान हनुमान सिंह सुरेंद्र जाट सुरेश रेगर नारायण लाल तेली जमना लाल खटीक वीरेंद्र सिंह चौहान विनोद मेघवंशी हेमराज तेली महेश कुमार रेगर कैलाश गुर्जर प्रभु लाल कुम्हार रघुवीर गुर्जर सांवर लाल कुमावत मुकेश गुर्जर विश्वास सुथार मुकेश तेली कीर्तिवर्धन सिंह सोनू तेली किशन लाल बैरवा गोपाल बलाई आदि समस्त ई-मित्र गण मोजूद थे।

 

Next Story