लॉरेंस बिश्नोई के करीबियों पर ED का एक्शन, हरियाणा और राजस्थान में एक दर्जन स्थानों पर छापेमारी

X
By - Bhilwara Halchal |5 Dec 2023 11:26 AM
नई दिल्ली। Lawrence Bishnoi ED Raid पंजाबी सिंगर मूसेवाला की हत्या मामले में गिरफ्तार लॉरेंस बिश्नोई पर प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) ने बड़ी कार्रवाई की है। ईडी हरियाणा और राजस्थान में ईडी लगभग एक दर्जन स्थानों पर तलाशी ले रहा है।
खालिस्तानी आतंकियों और गैंगस्टर से जुड़े मामलों में प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) ने लॉरेंस बिश्नोई पर बड़ी कार्रवाई की है। मामले के संबंध में हरियाणा और राजस्थान में ईडी लगभग एक दर्जन स्थानों पर तलाशी ले रहा है। बिश्नोई पर कई और मामले भी दर्ज है जिसमें लूटपाट और हत्या भी शामिल है। बिश्नोई एक्टर सलमान खान को भी मारने की धमकी दे चुका है।
दरअसल, NIA और विभिन्न राज्यों की पुलिस गौंगस्टरों के खिलाफ मनी लॉन्ड्रिंग की जांच कर रही है। ईडी गोल्डी बरार के सहयोगियों से जुड़े ठिकानों पर भी दबिश दे रही है।
Next Story