शराब घोटाले में अरविंद केजरीवाल को ईडी ने फिर भेजा समन, 21 दिसंबर को पूछताछ के लिए बुलाया
नई दिल्ली। कथित शराब घोटाले के मामले में दिल्ली के मुख्यमंत्री को प्रवर्तन निदेशालय ने एक बार फिर से समन भेजा है। जांच एजेंसी ने अरविंद केजरीवाल को 21 दिसंबर को पेश होने के लिए कहा है। मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल को ईडी का यह दूसरा समन है।
ईडी का केजरीवाल को दूसरा समन
जिसके जरिए प्रवर्तन निदेशालय ने समन जारी करके अरविंद केजरीवाल को 21 दिसंबर को पूछताछ के लिए बुलाया है। बता दें कि इससे पहले अरविंद केजरीवाल को दो नवंबर को ईडी ने शराब घोटाले से जुड़े मामले में पूछताछ के लिए बुलाया था। हालांकि, उस दौरान दिल्ली के मुख्यमंत्री जांच एजेंसी के सामने पेश नहीं हुए थे।
विपश्यना पर जा रहे दिल्ली के सीएम
खास बात है कि दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल 20 दिसंबर से 30 दिसंबर तक विपश्यना मेडीटेशन पर रहेंगे। इसके लिए वह 19 दिसंबर को रवाना होंगे। हालांकि यह स्पष्ट नहीं हो पाया है कि आम आदमी पार्टी (आप) के राष्ट्रीय संयोजक केजरीवाल विपश्यना का अभ्यास कहां करेंगे?
आप ने उनके स्थान के बारे में जानकारी देने से इनकार किया है। सीएम केजरीवाल पिछले साल भी विपश्यना पर गए थे। उस दौरान तत्कालीन उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया ने दिल्ली का कामकाज संभाला था।