ईडी का खुलासा, हवाला से मिले थे 14 फिल्मी सितारों को 112 करोड़, परफॉर्मेंस के लिए गए थे दुबई
प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) ने महादेव ऑनलाइन सट्टेबाजी घोटाले में 417 करोड़ की संपत्ति फ्रीज और जब्त की है। इस कार्रवाई के साथ ही एक बड़ी जांच भी शुरू हो गई है। ऑनलाइन एप महादेव से जुड़े मनी लॉन्ड्रिंग नेटवर्क के खिलाफ ईडी ने ये कार्रवाई कोलकाता, भोपाल, मुंबई समेत 39 शहरों में की थी।
फिल्मी सितारों के नाम केस में जुड़े
ईडी की जांच में यह बात भी सामने आई है कि सट्टेबाजी का पैसा शेयर मार्केट में इस्तेमाल किया जाता था। इतना ही नहीं 14 फिल्मी सितारों के नाम भी इस केस से जुड़े मिले हैं। सौरभ चंद्राकर और रवि उप्पल की शादी की पार्टी में इन फिल्मी सितारों ने परफॉर्मेंस दी थी।
इन सितारों को प्राइवेट जेट विमान से नागपुर से दुबई लाया गया था। इस शादी समारोह में दोनों प्रमोटर्स ने 200 करोड़ रुपए खर्च किए थे। इन फिल्मी सितारों को हवाला के जरिए 112 करोड़ रुपए का भुगतान किया गया था।
ऑनलाइन महादेव एप के जरिए इन सटोरियों ने दुबई में एक बड़ा साम्राज्य खड़ा कर रखा है। ईडी के मुताबिक, इनके पास अकूत संपत्ति है। ईडी की ओर से जुटाए गए डिजिटल सबूत के अनुसार, योगेश पोपट की R1 इवेंट्स प्राइवेट लिमिटेड को एक इवेंट कंपनी के जरिए 112 करोड़ रुपये भेजे गए थे। 42 करोड़ नगद रुपये से होटल की बुकिंग की गई थी। ईडी ने भोपाल में धीरज आहूजा और विशाल आहूजा रैपिड ट्रैवल्स नाम की कंपनी में छापा मारा था। दोनों छत्तीसगढ़ में ऑनलाइन सट्टेबाजी के लिए काम कर रहे थे।