हेमंत सोरेन को ईडी का समन, 12 को हाजिर होने का निर्देश
X
By - Bhilwara Halchal |11 Dec 2023 12:20 PM IST
रांची, झारखंड के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन को ईडी ने फिर समन भेजकर 12 दिसंबर को हाजिर होने का निर्देश दिया है।
मुख्यमंत्री को ईडी की ओर से भेजा गया यह छठा समन है। इससे पहले श्री सोरेन को पांचवां समन भेजकर 4 अक्टूबर को पूछताछ के लिए बुलाया गया था, लेकिन वह नहीं गये थे। मुख्यमंत्री को इससे पहले 5 समन भेजे जा चुके हैं लेकिन एक बार भी वह ईडी ऑफिस में उपस्थित नहीं हुए।
उल्लेखनीय है कि ईडी श्री सोरेन को जमीन मामले में समन भेज रहा है। श्री सोरेन की ओर से ईडी के समन को सुप्रीम कोर्ट में चुनौती दी गयी थी। सुप्रीम कोर्ट के निर्देश पर श्री सोरेन ने हाईकोर्ट में रिट याचिका दायर कर ईडी के समन को निरस्त करने का आग्रह किया था। लेकिन झारखंड हाईकोर्ट से भी श्री सोरेन को झटका लगा था ।हाईकोर्ट ने मुख्यमंत्री की ओर से दायर क्रिमिनल रिट याचिका को खारिज कर दी थी।
Next Story