SBI के ग्राहकों पर बढ़ा EMI का बोझ
नई दिल्ली,। देश के बैंक भारतीय स्टेट बैंक (State Bank of India - SBI) की ओर से मर्जिनल कॉस्ट ऑफ फंड्स बेस्ड लेंडिंग रेट्स यानी एमसीएलआर (MCLR) में पांच आधार अंक की बढ़ोतरी सभी अवधि के एमसीएलआर में की गई है। एसबीआई के इस कदम से लोन लेने वाले लोगों की ईएमआई में बढ़ोतरी होगी। बता दें, 100 आधार अंक का मतलब एक प्रतिशत होता है।
कब होंगी नई ब्याज दरें लागू
Sbi की वेबसाइट पर दी गई जानकारी के मुताबिक, नई एमसीएलआर रेट 15 जुलाई से लागू हो जाएंगी। ऐसे में उन सभी लोगों की ईएमआई में इजाफा हो जाएगा, जिनका लोन एमसीएलआर से जुड़ा हुआ है। वहीं, जिनका लोन किसी अन्य बेंचमार्क से जुड़ा हुआ है उनकी ईएमआई में कोई इजाफा नहीं होगा।
नई दरों के लागू होने के बाद एक साल के mclr की रेट बढ़कर 8.55 प्रतिशत हो गई है, जो कि पहले 8.50 प्रतिशत हो गई है। ज्यादातर लोन एक साल के MCLR से लिंक्ड होते हैं। अव रनाइट, एक महीने और तीन महीने का एमसीएलआर 5 आधार अंक बढ़कर 8.00 प्रतिशत और 8.15 प्रतिशत हो गया है। वहीं, छह महीने का एमसीएलआर 5 आधार अंक बढ़कर 8.45 प्रतिशत हो गया है।
दो साल के एमसीएलआर की दर 5 आधार बढ़कर 8.65 प्रतिशत हो गई है। वहीं, तीन साल का एमसीएलआर बढ़कर 8.75 प्रतिशत हो गया है।