ईपीएस पेंशनरों ने विभिन्न मांगो को लेकर दिया धरना
चित्तौड़गढ़। ईपीएस-95 पेंशनरों द्वारा सांसद जनसुनवाई केंद्र के बाहर अनशन, धरना प्रदर्शन वरिष्ठ उपाध्यक्ष गिरिराज वर्मा की अध्यक्षता में सफलतापूर्वक संपन्न होने के पश्चात नारे लगाते हुए जिला कलेक्टर के माध्यम से राष्ट्रपति, प्रधानमंत्री, वित्त मंत्री, श्रम मंत्री को ज्ञापन एवं सांसद के माध्यम से सांसद को ज्ञापन दिया गया। राष्ट्रीय संघर्ष समिति के सुधीर मेहता ने बताया कि 20 जुलाई से शुरू हो रहे मानसून सत्र में स्टैंडिंग कमिटी ऑन लेबर द्वारा रिपोर्ट संसद में पेश करने के लिए पिछले 1 महीने से भारत सरकार के मंत्रियों सभी पार्टियों के लोकसभा राज्यसभा सांसदों ट्रेड यूनियन के अध्यक्ष महासचिवो को ज्ञापन एवं चर्चा कर पेंशनरों की न्यायोचित मांगों का समर्थन करने की अपील की गई। इसी श्रृंखला में गुरूवार को राष्ट्रव्यापी आंदोलन के तहत राष्ट्रीय अध्यक्ष कमांडर अशोक रावत केंद्रीय टीम के साथ द्दिल्ली में जंतर मंतर पर एवं चित्तौड़गढ़ पेंशनरों द्वारा सांसद जनसुनवाई केंद्र पर धरना प्रदर्शन भूख हड़ताल अनशन कर इसी मानसून सत्र में पेंशनरों की न्यायोचित चार सूत्रीय मांगों के समर्थन में घोषणा करवाने के लिए भारत सरकार का ध्यान आकर्षित किया गया। मानसून सत्र में मांगे पूरी नहीं होने पर पूरे देश में उग्र आंदोलन किया जाएगा। इस दौरान निरंजन जोशी, लालचंद नाहर, फतेह लाल सेन, उत्तरा दशोरा, नाहर सिंह चुंडावत, पूरन सिंह राव, गुणवंत बैरागी, सुरेंद्र जोशी, राजीव शर्मा, उदय लाल ओझा, सुरेश मेहता, प्रदीप गौड़, गिरिराज पुरी, रफीक मोहम्मद, अशोक चतुर्वेदी, विजय चतुर्वेदी सहित सैकड़ों पेंशनर उपस्थित हुए।