जम्मू-कश्मीर में भूकंप से कांपी धरती, रिक्टर स्केल पर 3.9 मापी गई तीव्रता
नई दिल्ली। जम्मू-कश्मीर में एक बार फिर भूकंप के तेज झटके महसूस किए गए हैं। भूकंप की तीव्रता 3.9 रही। मिली जानकारी के मुताबिक गुरुवार सुबह जम्मू-कश्मीर के डोडा जिले में धरती कांपी है। नेशनल सेंटर फॉर सीस्मोलॉजी के मुताबिक आज सुबह जम्मू-कश्मीर के डोडा जिले में 3.9 तीव्रता का भूकंप आया। किसी भी प्रकार की जनहानि की सूचना नहीं है। हालांकि भूकंप की तीव्रता हल्के स्तर की ही रही है, लेकिन घाटी की धरती कांपने से लोगों में दहशत है।
नेशनल सेंटर फॉर सीस्मोलॉजी ने कहा कि गुरुवार सुबह जम्मू-कश्मीर के डोडा जिले में 3.9 तीव्रता का भूकंप आया। यह भूकंप सुबह 9.34 बजे आया। अधिकारियों ने कहा कि अभी तक किसी नुकसान की कोई खबर नहीं आई है। एक्स पर एक पोस्ट में नेशनल सेंटर फॉर सीस्मोलॉजी ने कहा, 3.9 तीव्रता का भूकंप 16-11-2023, 09:34:19 बजे आया।
भूकंप के झटकों के बाद घाटी के लोगों में दहशत का माहौल है। लोग अपने घरों से बाहर खुले आसमान के नीचे आ गए।