मध्यप्रदेश में भूकंप, लोग दहशत में

मध्यप्रदेश में भूकंप, लोग दहशत में
X

 मध्यप्रदेश के ग्वालियर में भूकंप के झटके महसूस किए गए हैं। शुक्रवार को सुबह झटके लगने से लोग दहशत में आ गए। इसकी तीव्रता रिक्टर स्केल पर 4.0 बताई गई है। भूकंप का केंद्र ग्वालियर से 28 किलोमीटर दूर था।

उत्तर भारत से लगे ग्वालियर में शुक्रवार को सुबह 10.31 भूकंप के झटके महसूस किए गए हैं। रिक्टर स्केल 4.0 पर इसकी तीव्रता बताई गई है। इसके बाद कई लोग अपने घरों से बाहर आ गए। खबर लिखे जाने तक किसी के जान-माल के नुकसान की खबर नहीं है। खबर है कि भूकंप के झटके मध्यप्रदेश के साथ ही छत्तीसगढ़ में भी महसूस किए गए हैं। नेशनल सेंटर फार सीस्मोलाजी के मुताबिक भूकंप का केंद्र ग्वालियर से 28 किलोमीटर दूर जमीन से 10 किलोमीटर भीतर था।

सिस्मो जोन-3 में हैं  कई जिले

मध्यप्रदेश के भी कई जिले सिस्मो जोन-2 में आते हैं। इनमें इदौर, ग्वालियर, अशोकनगर, भोपाल, आगर मालवा, उज्जैन, उमरिया, कटनी, ग्वालियर, गुना श्योपुर, छतरपुर, टीकमगढ़, निवाड़ी, शिवपुरी, मुरैना, भिंड, बुरहानपुर, पन्ना, बड़वान,ी रीवा, रतलाम, देवास, सागर, शाजापुर, दतिया, नीमच, मंदसौर, विदिशा, राजगढ़, बालाघाट, बैतूल, छिंदवाड़ा, धार, रायसेन और दमोह जिले शामिल हैं।

भूगर्भीय हलचलों के अध्ययनकर्ताओं के अनुसार भोपाल की सीमा पर से सिस्मो लाइन गुजरी है। इसके कारण भोपाल और सीहोर जोन-2 में आते हैं, तो नर्मदापुरम और रायसेन जोन-3 में हैं।

विशेषज्ञों के अनुसार भूकंप संवेदनशीलता के अनुसार प्रदेश के दो सिस्मो जोन हैं। नर्मदा घाटी की पट्टी से लगे इलाके अधिक संवेदनशील जोन-3 में है, जबकि भोपाल सहित प्रदेश के अन्य हिस्से सबसे कम संवेदनशील जोन-2 में हैं।

Next Story