222 किलो अवैध अफीम डोडाचुरा सहित इको कार जब्त, दो आरोपी गिरफ्तार
चितौड़गढ़। जिले के बिजयपुर थाना पुलिस ने मादक पदार्थों के खिलाफ बड़ी कार्यवाही करते हुए गुरुवार को नाकाबंदी के दौरान एक ईको कार से 222 किलोग्राम अवैध अफीम डोडाचुरा व एस्कोर्टिंग कर रही मोटर साइकिल को भी जब्त कर दो आरोपियों को मामले में गिरफ्तार किया है। पुलिस अधीक्षक राजन दुष्यन्त ने बताया कि अवैध मादक पदार्थाे की धरपकड हेतु चलाये जा रहे विशेष अभियान के तहत एएसपी बुगलाल मीना व डीएसपी गंगरार भवानीसिंह के सुपरविजन में थानाधिकारी हमेरलाल उनि मय एएसआई सुरेश गिरी, हैड कानि सत्यप्रकाश, कानि राहुल, औकार, जोगेन्द्र, रामधन, रणजीत व राजेन्द्र सिंह के साथ थाने से रवाना होकर कल्याणपुरा, अमरपुरा सर्कल गश्त करते हुए पालछा तिराया पर नाकाबन्दी शुरू की। नाकाबन्दी के दौरान एक मारूती ईको कार को रुकवाने का प्रयास किया जिसके आगे एस्कोर्टिंग करते हुए एक मोटर साईकिल भी चल रही थी। कार चालक व मोटरसाईकिल चालक ने मारूती ईको कार व मोटरसाईकिल को पालछा से सेमलिया की तरफ जाने वाले कच्चा रास्ते पर लेकर चले गये, जिनका पीछा किया तो गाँव सेमलिया आबादी क्षेत्र से पहले पुलिस जाप्ता द्वारा ईको कार व एस्कोर्टिंग कर रही मोटरसाईकिल को रूकवाया। ईको कार व मोटरसाईकिल के अन्दर कोई अवैधानिक वस्तु होने की पूर्ण सम्भावना होने से कार व मोटर साईकिल की नियमानुसार तलाशी ली गई तो कार में प्लास्टिक व जुट के बोरे में अवैध डोडाचुरा भरा मिला, जिसका वजन 222 किलोग्राम हुआ। वहीं एस्कोर्टिंग कर रही मोटर साईकिल की तलाशी में कोई संदिग्ध वस्तु नहीं मिली। मादक पदार्थ की तस्करी के परिवहन में काम में ली जा रही मारूती ईको कार, एस्कोर्टिंग कर रही मोटर साईकिल व अवैध डोडाचुरा को जब्त कर आरोपी कार चालक बांगेडा घाटा थाना कनेरा निवासी दिनेश पुत्र बाबुलाल रेगर एवं एस्कोर्ट कर रहे मोटरसाईकिल चालक बनवारी पुत्र पुष्कर लाल रेगर को गिरफ्तार किया गया। थाना बिजयपुर पर प्रकरण दर्ज कर अग्रीम अनुसंधान जारी है।