शिक्षा ही समाज की तरक्की - अब्बासी

भीलवाडा। भिश्ती सक्का अब्बासी महासभा राजस्थान द्वारा शेख जमातुल अब्बास भिश्ती बिरादरी समाज कल्याण के नवनियुक्त राष्ट्रीय अध्यक्ष अब्दूल करीम अब्बासी व प्रदेश अध्यक्ष मोहम्मद सलीम अब्बासी व उप चेयरमेन मोहम्मद सईद सक्का के नीमच से जयपुर जाते समय कुछ समय के लिए सर्किट हाउस रूके जहां पर युथ प्रदेश अध्यक्ष कय्युम मोहम्मद सक्का के नेतृत्व में समाजजनो ने दस्तारबन्दी कर माला पहनाकर इस्तकबाल किया, इस मौके पर सम्बोधित करते हुवे राष्ट्रीय अध्यक्ष ने कहा कि आज समाज के बच्चों को शिक्षा पर ध्यान देना होगा, शिक्षा से ही समाज का विकास होगा शिक्षा ही समाज की तरक्की है।
प्रदेश अध्यक्ष मोहम्मद सलीम अब्बासी ने कहा समाज में फिजुलखर्ची को रोकना होगा दिखवा बन्द करना होगा जिसका एक ही उपाय है सामुहिक शादी सम्मेलन में ही शादी करें व दहेज को त्याग दें।
उप चेयरमेन मोहम्मद सईद सक्का ने कहा कि समाज में मृत्युभोज पूर्ण रूप से बन्द होना चाहिये अपने बच्चो व मोहल्ले में ध्यान रखे कि वे किसी तरह के नशे में लिप्त तो नहीं है व किसी बूरी संगत में तो नहीं है। अपने बच्चो पर नजर रखे, बुराईयो से बचावें।
इस मौके पर जयपुर सदर हाजी मुमताज अब्बासी, वरिष्ठ समाजसेवी मोहम्मद सईद अब्बासी, प्रदेश उपाध्यक्ष फतेह मोहम्मद अब्बासी, प्रदेश सचिव मासुम अली, जिलाध्यक्ष मोहम्मद हुसैन शहर अध्यक्ष कुर्बान अली, चित्तौडगढ जिलाध्यक्ष शहजाद अब्बासी, यूथ प्रदेश उपाध्यक्ष अब्दुल रसीद अब्बासी, रहीम कुरैशी, उम्रदराज कुरैशी, सलीम भाई, मुन्ना सम्राट, लाला भाई अब्बासी आदि उपस्थित थे।