ईद मिलादुन्नबी जश्न की शुरुआत
X
By - Bhilwara Halchal |21 Sep 2023 11:34 AM GMT
चित्तौडगढ़़। ईद मिलादुन्नबी जश्न की शुरुआत शहर की हशमत कॉलोनी में खानकाहे चिश्तिया पर रज़ाए नूरी लाइब्रेरी व असरा वेलफेयर सोसायटी की ओर से परचम कुशाई से की गई।
इस अवसर पर पैगम्बर हजरत मोहम्मद की आमद और इस्तक़बाले माहे मिलादुन्नबी की ख़ुशी में शहर काजी अब्दुल मुस्तफा चिश्ती, मौलाना अब्दुल रशीद बरकाती की सदारत में परचम कुशाई की गई। मुहम्मद सिद्दीक़ नूरी ने बताया असरा सोसायटी और जाहिदा बेगम फाउंडेशन की ओर निशुल्क वितरण के लिए निकाले गए पूरे साल के नमाज़, रोज़ा, सेहरी, इफ्तार आदि के केलेण्डर का विमोचन किया गया।
Next Story