जश्ने ईद मिलादुन्नबी शान ए शौकत के साथ मनाया गया
चित्तौड़गढ़। हजरत पैगंबर मोहम्मद के जन्म दिवस पर जश्ने अहमद ए रसूल के अवसर पर शहर के लोहार मोहल्ला, सिपाही मोहल्ला, छिपा मोहल्ला, गुर्जर मोहल्ला, पावटा चौक में बेहतरीन सजावट की गई। वही बाद नमाज ईशा मीरा मंच में महफिले तकरीर का कार्यक्रम हुआ जिसमें मौलाना जुनैद अशरफी, जुबेर अशरफी, नूरुद्दीन, सलमान अजहरी ने मोहम्मद साहब की जीवनी पर तकरीर पेश की जो देर रात तक चली। जुम्मे को हजरत अल्लामा, अब्दुल रशीद बरकाती, शहर काजी अब्दुल मुस्तफा, खलील अहमद ने देश में अमन शांति की दुआ कर छिपा मौहल्ला नीचे वाली मस्जिद में जश्न ए आमद ए रसूल पर मौलाना अब्दुल रशीद बरकाती में तकरीर पेश कर जुम्मे की नमाज अदा की। वही नमाज के बाद मीरा मंच से हजरत पैगंबर मोहम्मद की शान में जुलूस ए मोहम्मदिया शुरू हुआ जो बूंदी रोड, सब्जी मंडी, दरगाह काजी चल फिर शाह, सदर बाजार, कपड़ा बाजार, रोकडिया बिल्डिंग चंदनपुर होता हुआ लोहार मोहल्ला, सुभाष चौक होता हुआ पुनः मीरा मंच पहुंच कर संपन्न हुआ। जुलूस में युवा व बच्चे सफेद लिबास में सरकार की आमद मरहबा के नारे लगाते हुए चल रहे थे तो कोई सरकार की आमद पर जगह-जगह द्वार लगाकर शरबत, खीर, पिंड खजूर, ठंडा मीठा कोल्ड ड्रिंक, लड्डू वितरण कर रहे थे। जुलूस के आगे घोड़े बग्गी पर मौलाना, नन्हे मुन्ने बच्चे सवार थे। युवा हाथों में देश का झंडा लिए हुए सारे जहां से अच्छा हिंदुस्तान हमारा नारे लगाते हुए चल रहे थे। छीपा समाज, नागौरी लोहार समाज, नीलगर समाज, मंसूरी समाज, अब्बासी समाज कई कमेटियों द्वारा जुलूस का स्वागत किया गया। जुलूस में अंजुमन कमेटी के जमील खान, फैज मोहम्मद सहित कई सदस्य मौजूद थे।