मोदी विरोधी पोस्टर लगाने के मामले में ‘आप’ के आठ कार्यकर्ता गिरफ्तार
अहमदाबाद। गुजरात में अहमदाबाद शहर के विभिन्न इलाकों में ‘मोदी हटाओ, देश बचाओ’ के पोस्टर लगाकर सरकारी संपत्ति को नुकसान पहुंचाने के आरोप में आम आदमी पार्टी (आप) के आठ कार्यकर्ताओं को गिरफ्तार किया गया है। ‘आप’ की गुजरात इकाई ने गिरफ्तारी की निंदा करते हुए कहा कि इस कदम ने साबित कर दिया है कि ‘‘लोकतंत्र खतरे में है।’’
शहर की अपराध शाखा ने एक विज्ञप्ति में बताया कि आठ लोगों को इनसपुर, मणिनगर, वटवा, नारोल और वडज जैसे इलाकों में ‘मोदी हटाओ, देश बचाओ’ के पोस्टर लगाकर सरकारी सम्पत्ति को नुकसान पहुंचाने के आरोप में गिरफ्तार किया गया है। इसमें बताया गया है कि ये पोस्टर ‘आप’ कार्यकर्ताओं ने बृहस्पतिवार को लगाए थे।
विज्ञप्ति के अनुसार, विभिन्न पुलिस थानों में इस संबंध में प्राथमिकी दर्ज किए जाने के बाद बृहस्पतिवार रात को इन लोगों को गिरफ्तार किया गया। पुलिस ने इन ‘आप’ कार्यकर्ताओं की पहचान नटवर ठाकोर, जतिन पटेल, कुलदीप भट्ट, बिपिन शर्मा, अजय चौहान, अरविंद चौहान, जीवन माहेश्वरी और परेश तुलसियानी के रूप में की है।
आप की गुजरात इकाई के उपाध्यक्ष सागर रबारी ने कहा कि पार्टी ने बृहस्पतिवार को कई अन्य राज्यों में इस तरह के पोस्टर लगाए थे, लेकिन केवल गुजरात पुलिस ने उसके कार्यकर्ताओं के खिलाफ मामला दर्ज किया।