आठ दिवसीय नाकोड़ा पाश्र्वनाथ अंजनशलाका प्राण प्रतिष्ठा महोत्सव 7 अप्रेल से

उदयपुर। श्री मोती कृष्ण गौधाम, नाकोड़ा कामधेनु पाश्र्वनाथ मंदिर राणाकुई वल्लभनगर में आठ दिवसीय नाकोड़ा पाश्र्वनाथ अंजनशलाका प्राण प्रतिष्ठा महोत्सव 7 अप्रेल से 15 अप्रेल तक आयोजित होगा। संस्था के हस्तीमल लोढ एवं श्री जैन श्वेताम्बर महासभा के महामंत्री कुलदीप नाहर ने बताया कि राष्ट्रसंत आचार्य गुरुदेव चन्द्राननसागरसूरीश्व महाराज की निश्रा में सुरेखादेवी लोढ़ा चेरीटेबल ट्रस्ट की ओर से उदयपुर जिले के राणाकुई-वल्लभनगर में मोतीकृष्ण गौधाम, राणाकुई के प्रांगण में नवनिर्मित जिनालय की अंजनशलाका-प्रतिष्ठा का आगाज 7 अप्रेल से होगा। जिसमें देव विमान सदृश्य शिखरबंधी जिनालय में नाकोड़ा पाश्र्वनाथ, शान्तिनाथ भगवान, चन्द्रप्रभस्वामि, अनंत लब्धिनिधान, गौतमस्वामी, दादा गुरुदेव दर्शनसागरसूरिजी महाराज, नाकोड़ा भैरवदेव, माणिभद्रवीर, घंटाकर्ण महावीर देव आदि बिम्बों की अंजनशलाका की प्राण प्रतिष्ठा होगी। इस अंजनशलाका प्रतिष्ठा महामहोत्सव में 8 दिवसीय ऐतिहासिक भव्यातिभव्य महोत्सव आयोजित जा रहा है। प्राण प्रतिष्ठा महोत्सव में आचार्य चन्द्राननसागर सुरिश्वर, प्रवर्तक मुनिवर हरीशचन्द्रसागर, पुष्पचन्द्रसागर, जैनेशचन्द्रसागर, कार्यदक्ष मुनि मननचन्द्रा सागर, निपुणचन्द्रसागर, अर्हम्चन्द्र सागर, साध्वी कल्पिताश्रीजी, साध्वी चारुताश्रीजी, साध्वी आशीताश्रीजी, साध्वी रीषीताश्रीजी, नूतन बाल साध्वी पूज्यताश्रीजी आदि का सान्निध्य रहेगा। संस्था के हस्तीमल लोढ ने बताया कि बुधवार 17 अप्रेल को श्री मोती कृष्ण गौधाम-राणाकुई वल्लभनगर से भोपाल सागर के समीप करेड़ा पाश्र्वनाथ तक पैदल यात्रा निकाली जाएगी।
- ये होंगे आठ दिवसीय कार्यक्रम :
- पहले दिन रविवार 7 अप्रेल को गुरुदेव का भव्य प्रवेश कुंभस्थापना, दीपक स्थापना, ज्वारारोपण, जलयात्रा विधान, वेदिका पूजन, मंगल तोरण, माणेकस्तंभ (मोवण रोपण) एवं रात्रि में संगीतकार वैभव बागमार द्वारा श्री भैरव भक्ति संध्या का आयोजन होगा।
- दूसरे दिन सोमवार, 8 अप्रेल को दशदिग्पाल पूजन, नवग्रह पाटला पूजन, अष्टमंगल पूजन, लघुसिद्धचक्र पूजन, लघुवीशस्थानक, भैरव पूजन, नंद्यावर्त पूजन, सोहल विद्यादेवी पूजन होगी।
- तीसरे दिन मंगलवार 9 अप्रेल को गुरुदेव का बेसते महिने का महाप्रभाविक महामांगलिक, दोपहर में पाश्र्वनाथ पंचकल्याणक पूजा होगी।
- चौथे दिन बुधवार 10 अप्रेल को माता-पिता, इन्द्र-इन्द्राणी, धर्माचार्य की स्थापना, परमात्मा का च्यवन कल्याणक, 14 स्वप्न दर्शन, दोपहर में नाकोड़ा भैरव महापूजन का आयोजन होगा।
- पांचवें दिन गुरुवार 11 अपे्रल को परमात्मा का जन्म कल्याणक, 56 दिक्मुमारिका महोत्सव, 64 इन्द्रों द्वारा मेरु महोत्सव, अ_ारह अभिषेक किया जाएगा।
-छठें दिन शुक्रवार 12 अप्रेल को प्रियवंदा दासी द्वारा जन्म बधाई, भुआ-भुरोसा द्वारा नामकरण, पाठशाला गमन, सर्व देव-देवी पूजन हवन में आहुतियां दी जाएगी।
- सातवें दिन शनिवार 13 अप्रेल को मामेरा, परमात्मा का लग्नोत्सव, राज्याभिषेक, नवलोकांतिक देव द्वारा दीक्षा की विनंती चैत्याभिषेक, गाँव सांझी, महेंदी वितरण का आयोजन किया जाएगा।
- आठवें एवं अंतिम दिन रविवार 14 अप्रेल को परमात्मा का दीक्षा कल्याणक का वरघोड़ा, दीक्षा कल्याणक स्टेज प्रोग्राम एवं रात्रि में अधिवासना, अंजन प्राणप्रतिष्ठा का कार्यक्रम आयोजित होगा।