गुजरात में मिनी ट्रक पलटने से आठ मजदूरों की मौत; महाराष्ट्र में वाहनों की टक्कर में पांच की गई जान
गुजरात के भावनगर जिले के वल्लभीपुर तालुका में गुरुवार को एक मिनी ट्रक के पलट गया। इससे ट्रक में सवार कम से कम छह खेतिहर मजदूरों की मौत हो गई और आठ अन्य घायल हो गए। मृतकों में दो महिलाएं भी शामिल हैं।
भावनगर की ओर जा रहा था वाहन
वल्लभीपुर के पुलिस उपनिरीक्षक पीडी जाला ने बताया कि प्रारंभिक जांच में पता चला है कि मवेशियों के चारे से लदे मिनी ट्रक का टायर फटने से वह सड़क किनारे गिर गया। उन्होंने बताया कि वाहन पड़ोसी बोटाद जिले के एक गांव से हरा चारा लादकर भावनगर शहर की ओर जा रहा था।
दो महिलाओं सहित आठ की मौत
पुलिस अधिकारी ने कहा, 'मिनी ट्रक जब वल्लभीपुर के मेवासा गांव के पास पहुंचा तो उसका एक अगला टायर फट गया। चालक ने नियंत्रण खो दिया, वाहन सड़क से नीचे चला गया और पलट गया। जाला ने कहा, दो महिलाओं सहित छह मजदूरों की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि आठ अन्य को स्थानीय निवासियों और पुलिसकर्मियों द्वारा बचाया गया और पास के अस्पताल में रेफर कर दिया गया क्योंकि उन्हें चोटें आई थीं।
महाराष्ट्र में दो वाहनों की जोरदार भिड़ंत
वहीं, महाराष्ट्र के नांदेड़ जिले में आज एक ट्रक और ऑटोरिक्शा की टक्कर में पांच लोगों की मौत हो गई और आठ अन्य घायल हो गए। हादसा नांदेड़-मुड़खेड मार्ग पर मुगत गांव के पास सुबह करीब 10 बजे हुआ। अधिकारियों ने बताया कि ट्रक मुदखेड़ से नांदेड़ की ओर जा रहा था, जबकि ऑटो उस समय विपरीत दिशा में आ रहा था।
चार लोगों की मौके पर ही मौत हो गई। अधिकारी ने बताया कि 37 वर्षीय एक महिला ने अस्पताल ले जाते समय दम तोड़ दिया। घायलों को नांदेड़ के सरकारी मेडिकल कॉलेज में भर्ती कराया गया है। अधिकारी ने बताया कि पालक मंत्री गिरीश महाजन ने डीन डॉ. पीटी जामदादे से बात की और उनसे घायलों को आवश्यक उपचार मुहैया कराने को कहा।