तेज रफ्तार एसयूवी कार ने आठ लोगों को रौंदा; महिला की मौत

तेज रफ्तार एसयूवी कार ने आठ लोगों को रौंदा; महिला की मौत
X

पुलवामा जिले के अवंतिपोरा के चेरसू इलाके में एक तेज रफ्तार एसयूवी कार ने आठ लोगों को रौंद डाला। हादसे में महिला की मौत हो गई, जबकि सात अन्य घायल हैं। चालक फरार है, जो एसयूवी गाड़ी में जम्मू से श्रीनगर जा रहा था।


घायलों में पांच की पहचान अब्दुल हमीद तेली और उसकी पत्नी लाली जान निवासी पाकरपोरा, जुबेदा पत्नी जाकिर हुसैन बंद, आलिमा जान निवासी पांपोर और नूरुल्लाद मिया (बिहार) के रूप में हुई है। गंभीर रूप से घायल तीन लोगों को श्री महाराजा हरि सिंह अस्पताल (एसएमएचएस) श्रीनगर में रेफर किया गया है। चार का इलाज सीएचसी अवंतिपोरा में चल रहा है। हादसे में पंजगाम के मुदस्सिर अहमद गनी की पत्नी सुमिजान की मौत हो गई। पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।

Next Story