पुलिस चौकी में बुजुर्ग की पिटाई: बस में चढऩे के बाद कंडक्टर ने बुजुर्ग को उतारा तो हुआ गुस्सा, कंडक्टर सहित कई लोगों ने मारे थप्पड़

पुलिस चौकी में बुजुर्ग की पिटाई: बस में चढऩे के बाद कंडक्टर ने बुजुर्ग को उतारा तो हुआ गुस्सा, कंडक्टर सहित कई लोगों ने मारे थप्पड़
X

भीलवाड़ा (हलचल)। भीलवाड़ा में भीड़ ने एक बुजुर्ग व्यक्ति की पुलिस चौकी में ही बुरी तरह से पिटाई कर दी। आरोप है कि मानसिक रूप से बीमार बुजुर्ग ने पहले रोडवेज बस के कंडक्टर को बैट मार दिया था। इसकी शिकायत वहां सुभाष नगर पुलिस चौकी में की गई। जहां समझाइश के दौरान भीड़ बेकाबू हो गई और उसे बुरी तरह पीटा गया। पिटाई की इस घटना का वीडियो वायरल हुआ है।
पुलिस सूत्रों के अनुसार रविवार दोपहर एक अधेड़ बस में घुसने की कोशिश कर रहा था। इस पर कंडक्टर ने उसे नीचे उतार दिया। जिसके बाद बुजुर्ग ने कंडक्टर से बहस करते हुए उसके सिर पर बैट से हमला कर दिया। इसके बाद लोग उसे पुलिस चौकी में पकड़ कर ले गए। थोड़ी देर में सात से आठ लोग पुलिस चौकी पहुंचे। जहां चौकी में ही उसके साथ मारपीट कर दी। उन्होंने बताया कि अधेड़ पिछले कई सालों से बस स्टैंड पर ही रह रहा है। परिवार में उसका कोई नहीं है और वह मानसिक रूप से कमजोर भी है। अभी तक इस मामले में किसी भी पक्ष ने कोई रिपोर्ट नहीं दी है। फिलहाल बुजुर्ग को पुलिस थाने में लाया गया है।

Next Story