पार्श्वनाथ मंदिर में कुंड के नज़दीक जाप करते बुजुर्ग की हुए हार्ट अटेक से मौत
बिजोलिया ( कपिल विजय ) : क्षेत्र के जैन तीर्थ स्थल पार्श्वनाथ मंदिर में आज पत्नी के साथ पहुँचे एक 58 वर्षीय बुजुर्ग की मौत हो गई । जानकारी के अनुसार मंगलवार शाम को जयपुर के शांति नगर से राजेंद्र कुमार जैन ओर उनकी पत्नी शिमला जैन मंदिर में दर्शन करने पहुँचे थे । मंदिर परिसर में रात्रि विश्राम के बाद राजेंद्र आज सुबह साढ़े 5 बजे मंदिर स्थित कुंड की सीढ़ियों पर बैठकर थाली एवं जिनवाणी लेकर समायक करने लगे , जहां जाप के दोरान हार्ट हटैक आने से राजेंद्र पानी में ग़िर गये ।
कुछ देर बाद पत्नी ने आकर देखा तो राजेंद्र पानी में गिरे हुए थे । मंदिर में मोज़ुद लोग राजेंद्र को पानी से निकाल क़स्बा स्थित अस्पताल लाए , जहां चिकित्सकों ने उन्हें मृत घोषित किया । पोस्टमार्टम करा शव परिजनों को सुपुर्द किया है । वही तीर्थ मैनेजर संजीव ने घटना का मामला दर्ज कराया है । घटना की सूचना के बाद अस्पताल में उपखंड अधिकारी सीमा तिवारी , तहसीलदार धर्मेंद्र स्वामी ओर पुलिस जाप्ता अस्पताल में मोजुद रहा ।