मातृ दिवस पर वृद्ध माताओं का किया सम्मान

मातृ दिवस पर वृद्ध माताओं का किया सम्मान
X


चित्तौड़गढ़। अखिल भारतीय मारवाड़ी महिला सम्मेलन शाखा द्वारा संचालित विभिन्न ग्रुप्स द्वारा समय समय पर अनेकों प्रकार की गतिविधियों में महिला सशक्तिकरण, परिंडे बांधना, पक्षियों के लिए दाना पानी की व्यवस्था, असहाय लोगों के लिए आवश्यक सामग्री जुटाना इत्यादि कार्यक्रम समय समय पर किये जाते रहे है। इसी श्रृंखला में वैदेही ग्रुप द्वारा राष्ट्रीय सशक्तिकरण प्रमुख पुष्पा लोहिया, उषा रांधड़ की प्रेरणा से मातृ दिवस के उपलक्ष्य में बुजुर्ग महिलाओ का सम्मान करने के साथ-साथ उनके अनुभवों को साझा किया गया। सरस्वती शर्मा ने बताया कि बापूनगर क्षेत्र के पथवारी गार्डन में वैदेही ग्रुप लीडर सरोज नाहर के नेतृत्व में ग्रुप मेंबर्स ज्योति चोपड़ा, दिलखुश खेरोदिया, सीमा सोनी, ज्योति गुप्ता, दिव्या भडक्तया आदि बहनों ने मिलकर मातृ दिवस के पूर्व बुजुर्ग माताओं के साथ भजन का आयोजन तथा भक्ति भाव से संबंधित नृत्य प्रस्तुतीकरण किया। बुजुर्ग माताओं से उनके जीवन के अनुभव जाने एंव उनके स्वस्थ और मस्त रहने का राज जाना। वैदेही ग्रुप सदस्यों ने सभी के उत्तम स्वास्थ्य एवं दीर्घायु जीवन के लिए मंगल प्रार्थना करते हुए कार्यक्रम का समापन किया।
 

Next Story