झंवर सहकारी उपभोक्ता थोक भंडार संघ के निर्विरोध अध्यक्ष निर्वाचित

झंवर सहकारी उपभोक्ता थोक भंडार संघ के निर्विरोध अध्यक्ष निर्वाचित
X


चित्तौड़गढ़। जिला सहकारी उपभोक्ता थोक भंडार में मंगलवार को नया बोर्ड निर्वाचित हुआ। पं दीनदयाल स्मृति मंच प्रदेशाध्यक्ष सुरेश झंवर अध्यक्ष एवं उपाध्यक्ष पद पर दिनेश चतुर्वेदी निर्विरोध निर्वाचित हुये। समय अवधि खत्म होने के बाद विपक्ष की ओर से कोई नामांकन नहीं आने से दोनों प्रत्याशी निर्विरोध विजयी घोषित किए गए। उपभोक्ता भंडार चुनाव संपन्न होने के बाद विधायक चंद्रभान सिंह आक्या ने कहा कि सहकारिता के क्षेत्र में विकास के प्रति समर्पित भाजपा ने पिछले महिने क्रय विक्रय सहकारी समिति पर जीत हासिल की और अब उपभोक्ता भंडार में सफलता का परचम लहराया। आक्या ने कहा कि आगामी चुनावो में भी भाजपा जीत हासिल करेगी। गत दिनो सहकारी उपभोक्ता थोक भंडार के चुनावों में भाजपा समर्थित दस सदस्यों का निर्विरोध निर्वाचन होने के बाद मंगलवार को अध्यक्ष एवं उपाध्यक्ष भी निर्विरोध निर्वाचित किया। झंवर पूर्व में भी दो बार चैयरमेन रह चुके हैं। नवनिर्वाचित उपभोक्ता भंडार अध्यक्ष झंवर ने कहा कि सहकारिता के अनुभवों को देखते हुए बोर्ड के सदस्यों द्वारा समर्थन देकर तीसरी बार इस पद पर चुना इस अनुभव का लाभ समस्त उपभोक्ता भंडार सदस्यों और कर्मचारियों को मिलेगा। उचित दरों पर गुणवतापूर्ण वस्तुएं उपभोक्ताओं को मिले इसका प्रयास किया जायेगा। साथ ही उन्होंने कहा कि वर्तमान में कुंभानगर स्थित पुराने भवन में उपभोक्ता भंडार का कार्यालय और दुकान संचालित हो रही है। शीघ्र ही नए भवन का निर्माण भी करवाया जायेगा। अध्यक्ष झंवर व उपाध्यक्ष दिनेश चतुर्वेदी, निर्वाचित सदस्य दिनेश शर्मा, लालचन्द्र गुजर, मीनू कंवर, ललिता वीरवाल, दिनेश कोदली, बोथलाल मीणा, रमेश पुरोहित, कमलेश देवपुरा का विधायक चंद्रभान सिंह आक्या, लक्ष्मण सिंह खोर, रघु शर्मा, शैलेंद्र झंवर, नगर अध्यक्ष सागर सोनी, रोहिताश जाट, सुशील शर्मा, नगर महामंत्री अनिल ईनाणी, ओमप्रकाश शर्मा, विश्वनाथ टांक, नवीन पटवारी, सुरेश बांगड़, प्रदीप काबरा, सुधीर जैन, मनोज पारीक ने माला एवं उपरना ओढ़ाकर बधाई दी। इस दौरान क्रय विक्रय समिति अध्यक्ष प्रवीण सिंह राठौड़, सी पी न्याति, तनुजा सुखवाल, हरीश ईनाणी, भरत जागेटिया, भोलाराम प्रजापत, हर्षवर्धन सिंह, गौरव त्यागी, अविनाश शर्मा, रामचन्द्र गुर्जर, गोपाल जाजू, मुन्ना गुर्जर, राजन माली, दिलीप बेनिवाल, राकेश पोरवाल, छोटू सिंह शेखावत, श्याम शर्मा, सुनील लढ्ढा, मनोज अग्रवाल आदि उपस्थित थे।
 

Next Story