निर्वाचन आयोग ने राकांपा को संस्थापकों से छीनकर दूसरों को दे दिया: शरद पवार

निर्वाचन आयोग ने राकांपा को संस्थापकों से छीनकर दूसरों को दे दिया: शरद पवार
X

पुणे,| वरिष्ठ नेता शरद पवार ने रविवार को कहा कि अजित पवार के नेतृत्व वाले गुट को राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (राकांपा) नाम और चुनाव चिह्न आवंटित किए जाने का निर्वाचन आयोग का फैसला ‘‘हैरान’’ करने वाला है।

पवार ने साथ ही कहा कि निर्वाचन आयोग ने उन लोगों के हाथों से पार्टी छीन ली जिन्होंने इसे बनाया और इसे (आयोग ने) दूसरों को दे दिया। उन्होंने कहा कि लोगों के लिए कार्यक्रम और विचारधारा अहम है जबकि किसी चुनाव चिह्न की उपयोगिता एक सीमित समय के लिए होती है।

उन्होंने कहा, ‘‘ मुझे भरोसा है कि लोग निर्वाचन आयोग के फैसले का समर्थन नहीं करेंगे। इसके खिलाफ हमने उच्चतम न्यायालय का दरवाजा खटखटाया है।’’शरद पवार ने कहा कि निर्वाचन आयोग ने न केवल हमारा चुनाव चिह्न छीना, बल्कि हमारी पार्टी भी दूसरों को दे दी। पवार ने राकांपा की स्थापना 1999 में की थी। उन्होंने कहा, ‘‘निर्वाचन आयोग ने उन लोगों के हाथों से पार्टी छीन ली जिन्होंने इसे बनाया, आगे बढ़ाया। ऐसा पहले कभी नहीं हुआ।’’

Next Story