भीलवाड़ा मतदान जागरूकता अभियान के तहत तेरापंथ महिला मंडल की सक्रिय अध्यक्षा मैना कांठेड एवं मन्त्री अमिता बाबेल सहित टीम ने मतदान की शपथ लेते हुए संकल्प लिया कि अपने मत अधिकार का देशहित में हो उपयोग ताकि देश बने मज़बूत,खुशहाल प्रचार प्रसार मन्त्री नीलम लोढ़ा ने बताया कि महिला शक्ति ने जागरूकता दिखाते हुए परिवार सहित वोट देने का समर्थन किया।