चुनाव आयोग का नवाचार, हम सब भी बने ज़िम्मेदार

X
By - Bhilwara Halchal |20 Nov 2023 6:41 PM IST
भीलवाड़ा मतदान जागरूकता अभियान के तहत तेरापंथ महिला मंडल की सक्रिय अध्यक्षा मैना कांठेड एवं मन्त्री अमिता बाबेल सहित टीम ने मतदान की शपथ लेते हुए संकल्प लिया कि अपने मत अधिकार का देशहित में हो उपयोग ताकि देश बने मज़बूत,खुशहाल प्रचार प्रसार मन्त्री नीलम लोढ़ा ने बताया कि महिला शक्ति ने जागरूकता दिखाते हुए परिवार सहित वोट देने का समर्थन किया।
Next Story