चुनाव प्रबंधन चुनाव के लिए अति आवश्यक-गर्ग
चित्तौड़गढ़। आगमी विधानसभा चुनाव में प्रत्याशी के लिए पार्टी का चुनाव प्रबंधन अति महत्वपूर्ण होता है एवं चुनाव प्रबंधन के लिए पूर्व तैयारी एवं पूर्ण तैयारी सकारात्मक परिणाम के लिए अति आवश्यक है। यह बात भाजपा के वरिष्ठ विधायक जोगेश्वर गर्ग ने पार्टी जिला कार्यालय पर आयोजित भाजपा की जिला स्तरीय एकदिवसीय चुनाव प्रबंधन कार्यशाला में मुख्य वक्ता के तौर पर कहीं। कार्यशाला की अध्यक्षता जिला अध्यक्ष मिठू लाल जाट ने की। इस अवसर पर विशेष रूप से जिला प्रवासी के रूप में आए उत्तराखंड भाजपा पूर्व प्रदेश अध्यक्ष मदन कौशिक ने चुनाव को लेकर अपने अनुभव साझा किए।कार्यशाला में जिला चुनाव प्रबंधन समिति एवं चित्तौड़गढ़ जिले की पांचो विधानसभा चुनाव के लिए भाजपा की गठित चुनाव प्रबंधन समिति के सभी सदस्य उपस्थित थे। इस अवसर पर मुख्य वक्ता गर्ग ने कहा कि चुनाव प्रबंधन समिति के विभिन्न दायित्ववान कार्यकर्ता अपने दायित्व के बारे में पूर्ण जानकारी रखें एवं प्रत्येक अपेक्षित जानकारी का अध्ययन करके अपने कार्य को दक्षता से पूर्ण करें। चुनाव के समय विभिन्न प्रकार की व्यवस्थाएं रहती है एवं जिसके जिम्मे में जो व्यवस्था है, उसकी उसको जानकारी एवं कार्य विधि पता होना चाहिए। चुनाव में प्रबंधन अति महत्वपूर्ण भूमिका निभाता है। विशेष वक्ता कौशिक ने कहा कि चुनाव में छवि महत्वपूर्ण है तथा माहौल को अपने पक्ष में करना कार्यकर्ताओ की प्राथमिकता होना चाहिए। इस अवसर पर जिला अध्यक्ष मिट्ठू लाल जाट ने कहा कि भारतीय जनता पार्टी का प्रत्येक कार्यकर्ता बूथ प्रबंधन से लेकर चुनाव के समस्त प्रबंधन के लिए हमेशा तैयार है और वर्ष पर्यंत प्रत्येक कार्यकर्ता प्रबंधन के माध्यम से अपने-अपने बूथ को मजबूत कर रहे हैं। इसलिए चुनाव में भी प्रबंध समिति अपना दायित्व अच्छे से निभा पाएगी। कार्यशाला का संचालन रघु शर्मा और आभार देवी सिंह राणावत ने प्रकट किया। इस अवसर पर अशोक नवलखा, बगदीराम धाकड़, लीलाधर जोशी, गणपत सुथार, पुष्पा वैष्णव, सुधीर जैन मंचासीन थे। कार्यशाला में मांगीलाल धाकड़, सुशील शर्मा, पारस जैन, कैलाश जाट, गणपत छीपा, पुष्कर माली, संजू लड्ढा, मुकेश गुर्जर, कर्नल सिंह कांकरवा, सी पी नामधराणी, सुरेश गाडरी, गोटू सुथार, वीणा दशोरा, प्रधान देवेंद्र कंवर सहित पदाधिकारी उपस्थित थे।