दुर्ग फोटोग्राफर वेलफेयर सोसायटी के चुनाव सम्पन्न
चित्तौड़गढ़। दुर्ग फोटोग्राफर वेलफेयर सोसायटी के चुनाव संरक्षक के.के. शर्मा, प्रिंस सेन, पुष्कर सेन, जगदीश चतुर्वेदी, बस्तीराम मेवाड़ा के सानिध्य में श्रीनाथ जी की बगीची में सम्पन्न हुए। संजय शर्मा ने बताया कि निर्वतमान अध्यक्ष गोपाल शर्मा ने अपने पद से इस्तीफा दिया। इसके पश्चात् हुई चुनाव प्रक्रिया में समस्त सदस्यों द्वारा सर्वसम्मति से निर्विरोध मनोहर वैष्णव को अध्यक्ष पद पर मनोनीत किया। साथ ही उपाध्यक्ष नारायण सिंह, धर्मेश कुमावत, सचिव मुकेश खन्ना, कोषाध्यक्ष योगेश पलिया, महामंत्री राकेश पलिया, संजय सेन, सूचना मंत्री रमेश सालवी, कैलाश माली, सोशल मीडिया मुकेश सुथार, मीडिया प्रभारी संजय शर्मा को मनोनीत किया गया। यूनियन के चन्द्रशेखर सेन, प्रदीप सेन, लक्ष्मणदास, नवाब खान, अम्बालाल, कमलेश वैष्णव, बाबूलाल सुथार, दिनेश बाथरा, राजकुमार सेन, कमलेश धोबी, घनश्याम लौहार आदि उपस्थित रहे।