सड़क पर टूटा पड़ा बिजली का तार, हादसे की आशंका

X
By - Nagendra Singh | IST
सवाईपुर (सांवर वैष्णव)। पेट्रोल पम्प के पास संचालित महाविद्यालय के सामने तीन दिन से बिजली का 100 फीट से लंबा तार टूटा पड़ा है जिससे हादसे की आशंका बनी हुई है। अक्सर देखा जाता है कि सरकारी चीजें खराब होने पर विभाग उनकी सुध नहीं लेता और वे जहां पड़ी हैं, वहीं पड़ी रहती हैं लेकिन इससे लोगों को परेशानी होती है।
Next Story