किसानों को समय और पूर्णता के साथ हो बिजली उपलब्ध

X
By - Bhilwara Halchal |3 Sept 2023 11:47 AM
चित्तौडग़ढ़। प्राकृतिक आपदा के चलते हर तरफ सूखा पड़ा है। जहां ट्यूबवेल या कुंए है वहां खेत को सींचने के लिए है पर पर्याप्त बिजली नहीं मिलने से किसानों की परेशानी बढ रही हैं। कांग्रेस के जिला महामंत्री गजानन गुर्जर ने बताया कि किसानों को बिजली नहीं मिलले से थोड़ी बहुत बची-कूची फसल को भी सिंचित नहीं हो रही हैं। इस संबंध में मुख्यमंत्री अशोक गहलोत को सख्त होने की जरूरत है ताकि किसानों की फसले बच जाए। उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री गहलोत संबंधित विभाग को बिजली आपूर्ति समय पर और पूरी किसानों को दिलाने के निर्देश दे।
Next Story