मंगलवार को बंद रहेगी शहर के विभिन्न इलाकों में बिजली

 मंगलवार को बंद रहेगी शहर के विभिन्न इलाकों में बिजली
X

 भीलवाड़ा बीएचएन। शहर की विभिन्न कॉलोनियों में मंगलवार को बिजली बंद रहेगी। 
डिस्कॉम के कनिष्ठ अभियंता सत्येंद्रसिंह चौधरी ने बीएचएन को बताया कि 20 सितंबर को सुबह साढ़े सात से साढ़े बारह बजे तक  दादी धाम, कुमुद विहार-1, कांवा खेड़ा, अरिहंत हॉस्पिटल, हरिजन बस्ती, अम्बेडकर कॉलोनी, कच्ची बस्ती, एफसीआई गोदाम, राह्मानिया एग्रो, शिवाजी नगर, एसडीए स्कूल, आज़ाद चौक, सोहन प्लाजा,पंचमुखी कॉम्लेक्स,भोपाल क्लब, भोपालगंज ,सदर बाजार व सूचना केन्द्र के आस पास से सम्बंधित क्षेत्र में बिजली बंद रहेगी। इसी तरह बालाजी खेड़ा, ट्रेंचिंग ग्राउंड, मेडिकल कॉलेज के आस पास, काली मगरी, सांगानेर सुंदर नगर, अकोला रोड, देव फर्नीचर, कच्ची बस्ती, कावली खेड़ा के आस पास से सम्बंधित क्षेत्र में प्रात: 7 बजे से  11 बजे तक बिजली बंद रहेगी। 

Next Story