बुध को शहर में बंद रहेगी बिजली
X
By - Bhilwara Halchal |13 Sept 2022 10:55 PM IST
भीलवाड़ा बीएचएन। बुधवार को शहर के विभिन्न इलाकों में सुबह साढ़े आठ से दोपहर एक बजे तक बिजली बंद रहेगी। डिस्कॉम के कनिष्ठ अभियंता सत्येंद्रसिंह चौधरी ने बीएचएन को बताया कि 14 सितंबर बुधवार को सुबह साढ़े आठ से दोपहर एक बजे तक तिलक नगर, सिद्धी विनायक हॉस्पिटल, बकता बाबा रोड, आदर्श विहार, दादा बाड़ी, पुरानी धान मंडी, तेजाजी चौक, बाहला, पुरानी कचहरी, हलेड रोड, राधे नगर, कृष्णा कुञ्ज, आदर्श नगर, गोकुल विहार, भवानी नगर, अपना घर योजना, खटीक मोहल्ला, रिद्धि सिद्धि एन्क्लेव, नेहरू विहार, ईरांस, सुवाणा एवं आस पास के क्षेत्र में बिजली बंद रहेगी।
Next Story