सोमवार को शहर के इन इलाकों में बंद रहेंगी बिजली
भीलवाड़ा बीएचएन। सोमवार को शहर के विभिन्न्ज्ञ इलाकों में बिजली आपूर्ति सुबह साढ़े आठ से दोपहर साढ़े बारह बजे तक बिजली बंद रहेगी।
डिस्कॉम के कनिष्ठ अभियंता सत्येंद्र सिंह ने बीएचएन को बताया कि सोमवार सुबह साढ़े आठ से दोपहर साढ़े बारह बजे तक वकील कॉलोनी, काशीपुरी, साबुन मार्ग, रेलवे स्टेशन रोड, राह्मानिया एग्रो, हरिजन बस्ती, सांवरिया बस्ती, बापू कॉलोनी, वाटिका, विट्टी स्कूल, अदित्य विहार, काँवा खेड़ा, अम्बेडकर कॉलोनी, कच्ची बस्ती, एफसीआई गोदाम, वर्धमान कॉलोनी , संजय कॉलोनी ,प्राइवेट बस स्टैंड ,सुभाष नगर थाना ,जाट समाज छात्रावास ,कृष्णा हॉस्पिटल ,बांगड़ हॉस्पिटल ,खेड़ा खूंट माता जी रोड़ ,राजीव गांधी ऑडिटोरियम , आर सी व्यास कॉलोनी सेक्टर नम्बर 8, बैंक ऑफ महाराष्ट्रा ,देव ईएनटी हॉस्पिटल व देवरिया बालाजी के आस पास से सम्बंधित क्षेत्र में बिजली बंद रहेगी।