ग्राम संगठन के 2 लाख 86 हजार रुपये का गबन, 2 के खिलाफ केस दर्ज

भीलवाड़ा बीएचएन। ग्राम संगठन के 2 लाख 86 हजार 560 रुपये के गबन का मामला सामने आया है। इसे लेकर शाहपुरा थाने में वीओए और अध्यक्ष के खिलाफ केस दर्ज करवाया गया है।
पुलिस ने बताया कि ढिकोला राजिविका महिला सर्वांगिण विकास सह समिति लिमिटेड ढिकोला में प्रताप पुरा पंचायत के ज्वारों का खेड़ा में हर-हर महादेव ग्राम संगठन में वीओए के पद पर ललिता जाट, जबकि अध्यक्ष पद पर लाड देवी है। ग्राम संगठन की मीटिंग में समुह की किस्त और ब्याज आते है । आरोप है कि इन्होंने पैसों को बैंक में जमा नहीं करवा कर स्वयं के खर्चे में काम लिया है। बैंक की झुठी रसीद रजिस्ट्रर में लगाकर रखते है । जनवरी में ऑडिट होने पर पता चला की सारे पैसो का गबन किया गया और गबन की राशि 2 लाख 86 हजार 560 रु है सीएलएफ के पदाधिकारी व सीएएफ मैनेजर व (सीसी) कलस्ट्रर कोर्डिनेटर घर पर पैसे लेने गये तो बतमिजी से बात की, लेकिन समझाने के बाद 500 रु का स्टांप व उसके भाई शैलेन्द्र जाट के खाते का चैक दिया गया। आरोप है कि आज तक कोई भी पैसा जमा नही करवा रहे है । इसलिये कलस्ट्रर सगंठन ने थाने मे शिकायत दर्ज करवाई । लतीता द्वारा जो भी पैसा बैक मे जमा बताया गया वो बैंक की एंट्री करवाने पर उसमे नही पाया गया । ललीता व उसकी मां लाड देवी जाट ने मिलकर षडयंत्र रचकर ग्राम संगठन के पैसो का गबन किया ।
पुलिस का कहना है कि यह रिपोर्ट कलस्टर मैनेजर मरुधर कंवर ने शाहपुरा थाने में ललिता जाट व लाड देवी के खिलाफ दी। पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरु कर दी।
