शाहपुरा में हेलीकॉप्टर की इमरजेंसी लैंडिंग, फ्यूल भरकर वापस जयपुर के लिए भरी उड़ान

X
By - Bhilwara Halchal |9 May 2023 10:42 PM IST
शाहपुरा, मूलचन्द पेसवानी
शाहपुरा में भीलवाड़ा रोड स्थित एक निजी रिसोर्ट में मंगलवार दोपहर बाद अचानक से एक हेलीकॉप्टर की इमरजेंसी लैंडिंग हुई। जिससे पूरे शहरवासियों में कौतुहल का विषय हो गया। लोग इसे मुख्यमंत्री का हेलीकॉप्टर जानकर रिसोर्ट के बाहर काफी संख्या में एकत्रित हो गये। मुश्किल से रिसोर्ट के सिक्योरिटी गार्ड्स ने यहां लोगों की भीड़ को दूर किया। जानकारी के अनुसार यह हेलीकॉप्टर शिव प्रकाश चौधरी की प्राइवेट फर्म का है। जो अहमदाबाद से जयपुर के लिए जा रहा था लेकिन पेट्रोल कम हो जाने की वजह से इसे शाहपुरा में इमरजेंसी लैंडिंग करनी पड़ी। फ्यूल भरने के बाद हेलीकॉप्टर ने जयपुर के लिए वापस उड़ान भरी। वहीं ये भी जानकारी में आया है कि जिला कलेक्टर व स्थानीय प्रशासन से स्वीकृति लेकर के ही हेलीकॉप्टर ने यहां इमरजेंसी लैंडिंग की है।
Next Story
