सरकारी योजनाओं को आमजन तक पहुचाने में ईमित्र की भूमिका अहम-आक्या

सरकारी योजनाओं को आमजन तक पहुचाने में ईमित्र की भूमिका अहम-आक्या
X


चित्तौड़गढ़। विधायक चन्द्रभान सिंह आक्या के नेतृत्व में सोमवार को शहर में ई मित्र संचालकों को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की प्रमुख जनकल्याणकारी योजनाओं की जानकारी देने वाले बोर्ड बनाकर वितरित किए गए। विधायक आक्या ने बताया कि जब से नरेंद्र मोदी भारत के प्रधानमंत्री बने हैं तभी से केंद्र सरकार की लगभग सभी जनकल्याणकारी योजनाओं का लाभ लाभार्थियों को सीधा दिया जाने लगा है और यह लाभ डीबीटी के तहत यानि सीधा लाभार्थियों के बैंक खातों में राशी जमा करा दी जाती है। इस कार्य को पूरा करने में ई मित्र संचालकों की सबसे महत्वपूर्ण भूमिका है, इसलिए उनकी तरफ से ईमित्र संचालकों को केंद्र सरकार की प्रमुख जनकल्याणकारी योजनाओं की जानकारी देने वाला बोर्ड बनाकर वितरित किया गया। इस अवसर पर सुशील शर्मा, नगर महामंत्री अनिल ईनाणी, ओमप्रकाश शर्मा, विश्वनाथ टांक, राजन माली, रवि विराणी, लोकेश त्रिपाठी, गिरीश दीक्षित के साथ ई मित्र संचालकों के कार्यस्थल पर जाकर ये बोर्ड वितरित किए। इस अवसर पर ईमित्र सेवा संस्थान अध्यक्ष रविन्द्र कोठारी, पंकज बाघमार, सन्ना उल्ला खान, रामरतन कुमावत, पूर्णेश जैन, राजेश शर्मा, आशीष डाड, देवकिशन सालवी, कालुराम जाट उपस्थित थे।
 

Next Story